Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उ.प्र. सीनियर बेसिक शिक्षक संघ का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के स्थापना की पचासवीं वर्षगांठ गुरूवार १३अप्रैल २०२३ को श्याम जनता लघु माध्यमिक विद्यालय नौबस्ता प्रतापगढ़ में मनाई गई। समारोह में सेवानिवृत्त  शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर

जिला अध्यक्ष  मिथिलेश चंद्र पाण्डेय ने उ०प्र०सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के संस्थापक स्व पं.अयोध्या प्रासाद अवस्थी के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि 1973 में 13 अप्रैल आज ही के दिन उन्होंने संगठन की नींव रखी थी। उनके प्रयासों से जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए सेवा नियमावली बनाई गई थी। सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए अयोध्या प्रसाद अवस्थी कई बार जेल गए लेकिन अपने लक्ष्य से कभी डिगे नहीं। संघ के भूतपूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय दुर्गविजय सिंह की अगुवाई में वर्ष 2006 में एक हजार जूनियर हाईस्कूलों को अनुदानित किए जाने का ऐतिहासिक फैसला भी  संघ के संघर्ष का ही परिणाम है। इन महान पुरुषों द्वारा तैयार किया गया संगठन आज विशाल वट वृक्ष का रूप लेकर प्रदेश के लगभग 61 जिलों में सफलतापूर्वक संचालित है। 

स्थापना दिवस  व सम्मान समारोह की शुरूआत संगठन के संस्थापक अध्यक्ष स्व पंडित अयोध्या प्रसाद अवस्थी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर हुई। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण गोपाल शुक्ला रहे जो उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ प्रतापगढ़ के अध्यक्ष पद को 1985 से 1992 तक सुशोभित किया था ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मिथिलेश चंद्र पाण्डेय, जिला महामंत्री विजय कुमार मिश्र,आशीष मिश्रा ,दयाशंकर गिरी,रामचंद्र शुक्ल ,विपिन तिवारी,दया शंकर शुक्ला ,धर्मराज पांडेय, शिव रामपाल, धीरेंद्र प्रताप सिंह, पंकज पांडेय, रमाकांत पांडेय, पारसनाथ यादव एवं पारसनाथ नाई आदि अनेक  लोग शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे