नौतनवा: झोपड़ी में आग लगने से मासूम भाई-बहन की जलकर मौत



उमेश तिवारी

महराजगंज: नौतनवा तहसील अंतर्गत खरगबरवा गांव में झोपड़ी में आग लगने से खेल रहे मासूम भाई-बहन की जलकर मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।

गुरुवार की शाम गौतम अपनी पत्नी के साथ पास में ही सब्जी के खेत में काम कर रहा था। उसके दो बच्चे काजल (6) और राजा (4) झोपड़ी के घर में खेल रहे थे। इसी बीच अचानक आग लग गई। लपटें देख गौतम व उसकी पत्नी घर की ओर बचाने के लिए दौड़े, लेकिन जब तक कुछ कर पाते, बच्चों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने