बृजेश मणि नौतनवा व कामना त्रिपाठी ने सोनौली अध्यक्ष पद के लिए किए नामांकन



उमेश तिवारी

महराजगंज: नगर पालिका के चेयरमैन पद के उम्मीदवार मणि समर्थक बृजेश मणि त्रिपाठी शुक्रवार की दोपहर को नौतनवा तहसील परिसर में इसी क्रम में सोनौली नगर पंचायत से कामना त्रिपाठी अध्यक्ष पद के लिए निर्दल उम्मीदवार के रुप मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।


बृजेश मणि पूर्व विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी के नौतनवा स्थित कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल के लिए प्रस्थान किए। जबकि सोनौली से कामना त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ बड़े ही शानदार ढंग से आचार संहिता का पालन करते हुए नामांकन स्थल पहुंची। सभी समर्थकों ने उनका भी नामांकन पत्र दाखिल कराया।


तहसील परिसर में पहुंचे वरिष्ठ नेता डॉ अजीत मणि त्रिपाठी ने दोनों प्रत्याशियों को बधाई वआशीर्वाद प्रदान दिया।


नामांकन पत्र दाखिल कराते समय नौतनवा के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रह्लाद प्रसाद, अनिल दुबे, धनंजय पांडे, रितेश पांडे, धर्मात्मा जयसवाल, छोटू पाठक, अमित यादव, सुरेंद्र जायसवाल, मनीष बेरीवाला, अजय दुबे, दिनेश मणि त्रिपाठी, संजय पाठक, मनीष शुक्ला, विजय उपाध्याय, राहुल तिवारी, अनिल मद्धेशिया, प्रेम मद्धेशिया, मुक्तिनाथ त्रिपाठी, उमेश मणि त्रिपाठी, सोनू त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने