जनक राम वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। रविवार को पंडरी कृपाल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिशुनपुर बैरिया क्षेत्र में स्थित पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण किया गया एवं उनके स्वास्थ्य की जांच की गई।
पीएचसी पर मौजूद डॉक्टर अजय वर्मा ने बताया कि हर रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला रविवार को आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र से 32 मरीज आए हुए थे 28 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई । उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार हर रविवार को पीएचसी बिशुनपुर बैरिया में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें क्षेत्र के मरीज आकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते हैं और उन्हें बीमारी के अनुसार नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई जाती है। पीएचसी पर मौजूद डॉक्टर अजय वर्मा के अलावा फार्मासिस्ट प्रदीप सिंह, एल ए जेपी वर्मा, एएनएम मंजू यादव, चतुर्थ श्रेणी के प्रमोद सहित आंगनवाड़ी मेले में मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ