Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मोक्ष प्रदान करने वाला है दिव्य श्रीमद् देवी भागवत कथा



सुनील उपाध्याय 

बस्ती।जिले के दुबौलिया विकासखंड के उपाध्याय पुरा बैरागल में चल रही है शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिवस की कथा में अवध धाम से पधारे पंडित राजकुमार शरणानंद जी महाराज ने कहा श्रीमद् देवी भागवत महापुराण आयु आरोग्य पुष्टि सिद्धि  एवं आनंद कथा मोक्ष करने वाला यह पावन दिव्य ग्रंथ है देवी भागवत यह  अत्यंत गोपनीय पुराण है


जिसका वर्णन सर्वप्रथम भगवान शिव ने महात्मा नारद जी के लिए किया पूर्व काल में उसे फिर स्वयं भगवान व्यास ने भक्ति  निष्ठ महर्षि जैमिनी के लिए श्रद्धा पूर्वक कहा फिर उसी को वर्तमान में प्रेषित किया जाता है इसके श्रवण करने एवं पाठ करने से समस्त प्राणियों को पुण्य प्राप्त होता है देवी भागवत में महाराज जी ने कहा कि सभी प्राणी जिनके भीतर स्थित है जिन से संपूर्ण जगत प्रगट होता है जिन्हें परम तत्व कहा गया है वे साक्षात स्वयं भगवती ही हैं इस अवसर पर ई.वीरेंद्र मिश्रा,आचार्य सुमंत कृष्ण शास्त्री मुख्य यजमान श्रीकांत उपाध्याय,हृदय राम पाठक, प्रेम प्रकाश उपाध्याय,राम सूरत,परमेश्वर,कृष्णमणि राम प्रकाश,रमेश,अवध किशोर, प्रशांत, आदित्य, इंजल,अंजली,श्रैया,अनुस्का,राखी,शेयजल, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे