रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। वृद्ध के नाम दर्ज कागजात सम्पूर्ण भूमि का वसीयत कराकर मौत की नींद सुलाने वालों पर पुलिस मेहरबान है। प्रकरण कोतवाली अंतर्गत ग्राम नहवा प्रसौरा से जुडा है। भूमि हीन हो चुके यहां के निवासी वीरेंद्र कुमार ने कोतवाली पुलिस विभाग के उच्चधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है।
जिसमें कहा गया है कि उसके पिता सर्वनाथ बार एसोसिएशन करनैलगंज में सेवक के रूप में कार्य कर रहे थे। परवरिश करने की बात कहकर परिवार के ही कुछ लोग अपने सगे संबंधियों से मिलीभगत करके बीते 6 फ़रवरी को उन्हें तहसील से अलग लेकर चले गए। और उनके नाम की समस्त पैतृक सम्पत्ति को रजिस्टर्ड वसीयत करवाकर कहीं लेकर चले गए। पीड़ित ने बतया कि वसीयत सुदा सम्पत्ति अपने नाम दर्ज कराने के लिए 13 फ़रवरी को उसके पिता की हत्या कर दी गई, और शव को घर भेजवा दिया गया। मृतक पिता के शरीर पर चोट के निशान देखकर उसने पुलिस को सूचित किया। और उनके शव का पोस्ट मार्टम करवाकर दाह संस्कार कर दिया। आरोप है कि उसने घटना की तहरीर कोतवाली में दिया मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आरोप निराधार है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ