जनक राम वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। जनपद गोंडा के थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी सालपुर परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक किया गया जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे एस एच ओ महेंद्र कुमार सिंह ने सभी लोगों से बताया कि आने वाले आगामी ईद के त्यौहार को सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। जिससे जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था अमन-चैन बनी रहे। पीस कमेटी के बैठक में मौजूद चौकी क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान को एस एच ओ द्वारा बताया गया कि जिन-जिन के क्षेत्रों में ईदगाह पड़ता है। तो ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी होती है उसकी साफ-सफाई कराई जाए। जिससे कि ईद की नमाज पढ़ने में कोई बाधा न आए। वही लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि त्यौहार सभी का बराबर होता है और सभी लोग मिलजुल कर मनाएं। अगर त्योहार में य ईद के नमाज में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का बाधा डालने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। वह कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी बैठक में एस एच ओ के अलावा चौकी प्रभारी शेषमणि पांडे उपनिरीक्षक लाल बहादुर सिंह सहित पुलिसकर्मी व चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ