पलिया तहसील पहुंचे भाजपा नेता रवि गुप्ता ने अग्निशमन केंद्र पर गाड़ियों को बढ़ाने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।पलिया स्थित अग्निशमन केंद्र पर गाड़ियों को बढ़ाए जाने से संबंधित एक ज्ञापन भाजपा नेता रवि गुप्ता ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह को सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि अग्निकांड के दौरान जब आग बुझाने वाली गाड़ियों की अधिक आवश्यकता पड़ती है तो वह तुरंत नहीं हो पाती। निघासन व लखीमपुर से गाड़ियों को बुलाना पड़ता है। लेकिन तब तक व्यापारियों का खासा नुकसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि पलिया क्षेत्र को देखते हुए पलिया अग्निशमन केंद्र पर कम से कम फायर बिग्रेड की पानी से भरी दस गाड़ियां होनी चाहिए। भाजपा नेता रवि गुप्ता ने सीडीओ से मामले को गंभीरता से लेते हुए अग्निशमन केंद्र पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बढ़ाए जाने की मांग की है। ज्ञापन की प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश व गृह सचिव को भी प्रेषित की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ