Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:समाधान दिवस में गैरहाजिर 8 अधिकारियों पर चला डीएम का हंटर, हुई बड़ी कार्यवाही



सुनील उपाध्याय 

बस्ती । जिलाधिकारी  प्रियंका निरंजन ने संपूर्ण समाधान दिवस तहसील भानपुर में अनुपस्थित पाए जाने पर 8 अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका है। तहसील दिवस में 10ः30 बजे उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया और इसमें जिला प्रोवेशन, जिला समाज कल्याण, अधिशासी अभियंता आरईडी, जिला गन्ना, अधिशासी अभियंता विद्युत द्वितीय एवं तृतीय, उपायुक्त उद्योग एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने इन अधिकारियों को यह भी चेतावनी दिया है कि यदि अनुपस्थिति का कारण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को संदर्भित किया जाएगा।

           इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया है कि शासन के निर्देशानुसार अधिकारियों को तहसील दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से 2ः00 बजे तक उपस्थित रह कर लोगों की समस्याओं को सुनना है तथा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना है। यह अधिकारी 10ः30 बजे तक तहसील दिवस में उपस्थित नहीं पाए गए।

         उप जिलाधिकारी अतुल आनंद ने संपूर्ण समाधान दिवस तहसील भानपुर में अनुपस्थित पाए जाने पर 9 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। तहसील दिवस में 10ः30 बजे उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया और इसमें एमओआईसी रामनगर एवं सल्टौआ गोपालपुर, गन्ना निरीक्षक, सहायक अभियंता आरईडी, सहायक अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता नलकूप, सहायक अभियंता लोनिवि निर्माण खण्ड, सहायक अभियंता विद्युत, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सल्टौआ एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि रामनगर अनुपस्थित पाए गए।

उन्होने अनुपस्थित अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि कारण स्पष्ट करे कि किन परिस्थितियों में आप द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहें। उक्त के संदर्भ में अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस के अन्दर भेंजना सुनिश्चित करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे