अलीम खान /राजकुमार मिश्रा
अमेठी के मुसाफिरखाना नगर पंचायत रामलीला मैदान में उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता के अगुवाई में होली मिलन का आयोजन हुआ। आयोजित कार्यक्रम में नगर के लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण करने वाले कलाकारों
द्वारा रंगारंग जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके बाद कार्यक्रम के आयोजक निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों को माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह सभासद अनवर अली ,शिवजी अग्रहरि, सतीश कसौधन, दीप चंद्र अग्रहरि विनोद खत्री ,सुशील चंदन, अनिल गुप्ता, मनोज जायसवाल, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से शिव हरी अग्रहरि ने किया अंत में उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष व निवर्तमान चेयरमैन बृजेश कुमार गुप्ता ने आये हुए सभी लोगों के प्रति आभार जताया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ