लखीमपुरखीरी :पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध नशा व शस्त्रों के निर्माण बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में रविवार को पुलिस ने अवैध तमंचा,कारतूस समेत 800 ग्राम गांजे के साथ अलग अलग जगहों से दो अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेज दिया।
रविवार को थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ़ चलाये गए अभियान में मुखबिर से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अतीक अहमद पुत्र रहीश अहमद निवासी अदलिशपुर को भरेहटा मोड़ से 12 बोर के तमंचा व कारतूस के साथ पकड़कर अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया। वही दूसरी कार्रवाई धुंधा कला को जाने वाली सड़क पर हुई जहां 800 ग्राम अवैध गांजे के साथ शातिर अपराधी सोबरन यादव उर्फ सदाशिव उर्फ भोले बाबा पुत्र शत्रोहन निवासी सहबाजपुर मजरा बसढ़िया थाना खमरिया को पकड़ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है। बताया जाता है कि भोले बाबा पर करीब आधा दर्जन संगीन धाराओं में अलग अलग थानों में मुकदमें दर्ज है। थानाध्यक्ष के द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर क्षेत्र के अन्य अपराधियों में दहशत बनी हुई है। इस दौरान चलाये गए अभियान में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह,राहुल सिंघल,सुशील कुमार तिवारी समेत सिपाही अक्षय राणा,शिवम,दिनेश व गार्ड त्रिवेणी पाठक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ