कृष्ण मोहन
मनकापुर (गोण्डा) भारतीय उधोग व्यापार संघ उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक बैठक आज चौधरी पैलेस मनकापुर में सम्पन्न हुई ,बैठक की अध्यक्षता सभासद श्याम नारायण कुल्ली ने किया।
मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरजेश कसौधन रहे ,बैठक में मुख्य रूप से व्यापारियों की समस्याओं पर व्यापक चर्चा की गई , जिसमे सैम्पलिंग ,फ़ूड लाईसेंस , काटा बांट , प्रमुख रहे ,पिछले दिनों एक राजस्व संग्रह अमीन द्वारा कई व्यापारियों के साथ अभद्रता करने तथा बिजली विभाग के एक जे ई द्वारा व्यापारियों से डरा धमका कर अवैध बसूली करने का मुद्दा छाया रहा जिस पर एक स्वर में व्यापारियों ने उक्त कृतियों की निंदा करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की ,व्यापारियों पर आए दिन हो रहे हमले एवम लूटपाट पर चिंता व्यक्त की गई, व्यापारियों की पूर्ण सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया गया, बैठक में प्रमुख रूप से देवेंद्र सोनी ,चंद्र मोहन गुप्ता ,सुधीर मोदनवाल ,राजकिशोर ,घनश्याम दास गुप्ता ,सूरज लाल ,जुल्फिकार शेख , सोनू खान ,विशाल मौर्या ,कृष्ण कुमार पटवा ,श्याम जी गुप्ता, सत्यम चौरसिया ,गणेश ,सहित दर्ज़नो व्यापारी उपस्थित रहे ,
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ