पं. बागीश कुमार तिवारी
गोंडा: कोतवाली मनकापुर के स्थानांतरित चौकी प्रभारी दतौली उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह का क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने एक विदाई कार्यक्रम आयोजित करते हुए माल्यार्पण करके भावभीनी विदाई दी।
विगत रात्रि को हुए स्थानांतरण में जनपद गोंडा के कोतवाली मनकापुर अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी दतौली उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह का स्थानांतरण चौकी प्रभारी सोनी गुमटी पद पर होने के उपरांत दतौली क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने एक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए स्थानांतरित उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह का माल्यार्पण किया तथा मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि कुड़ासन बाजार अन्नी सिंह,प्रधान देवरिया दद्दन उपाध्याय, प्रधान मरौचा सहित विकास सिंह,विजय द्विवेदी, सूर्य कुमार पांडेय व बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तथा प्रधान प्रतिनिधि दतौली चंद्र किशोर पाठक ने माल्यार्पण करते हुए भावभीनी विदाई दी क्षेत्र के लोगों का मानना है,कि उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह बड़े मिलनसार प्रवृत्ति के थे और समाज में पुलिस को क्या करना चाहिए कैसे करना चाहिए बखूबी जानते थे।अपने कार्यकाल के दौरान किसी भी प्रकार से किसी दबंग या माफिया से कभी कोई कानून के प्रति समझौता नहीं किया।लोगों ने यह भी बताया कि यह बहुत खेद का विषय है हमारे बीच से अचानक ट्रांसफर हो गया अभी कुछ और समय मिलता तो संभवत: पुलिस चौकी दतौली की स्थितियां बदल सकती थीं। कार्यक्रम में संभ्रांत लोगों के साथ-साथ दतौली पुलिस चौकी के स्टाफ भी माल्यार्पण करते हुए भावभीनी विदाई दी मौके पर विदाई के समय उपस्थित जन सामान्य सहित पुलिस चौकी दतौली के कर्मचारियों की आंखें डबडबा गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ