अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के उर्दू विभाग की ओर से सोमवार को क्षमता निर्माण एवं कौशल वृद्धि अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया । व्याख्यान में उर्दू में व्याकरण के महत्व पर चर्चा की गई।
3 अप्रैल को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित व्याख्यान की अध्यक्षता डॉ अजहरुद्दीन ने की। मुख्य वक्ता विभागाध्यक्ष उर्दू डॉ तारिक कबीर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उर्दू भाषा में तलफ़्फ़ुज़ के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने शब्दों व नुक्ता की उपयुक्तता के बारे में जानकारी दी। डॉ अजहरुद्दीन ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए व्याख्यान की प्रासंगिकता पर ध्यान आकृष्ट कराया। डॉ अरशद हुसैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन विभागीय शिक्षक सनाउल्लाह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों सहित तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ