Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:नौ दिवसीय सिलाई स्कूल का शुभारंभ



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर में 3 अप्रैल को बलरामपुर चीनी मिल की संस्था बलरामपुर फाउंडेशन एवं उषा इंटरनेशनल के सहयोग से चीनी मिल परिसर में मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता तथा उनकी धर्मपत्नी मिताली गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर नौ दिवसीय सिलाई स्कूल का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बलरामपुर चीनी मिल एवं बलरामपुर फाउंडेशन विभिन्न सामाजिक सरोकारों के लिए कार्य करते हैं, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्कूली शिक्षा, पेय जल की उपलब्धता, स्वास्थ्य, कृषकों को कम मूल्य पर कृषि यंत्रों को उपलब्ध कराना जैसे कार्य सम्मिलित हैं । इसी क्रम में आज 20 महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सिलाई स्कूल का शुभारंभ किया गया है, जिससे महिलाएं सिलाई कढ़ाई में निपुण होकर अपने ग्राम में रहकर ही सिलाई स्कूल खोलें तथा अन्य महिलाओं को सिखा कर घर में रहकर ही जीविकोपार्जन करें और अपने परिवार की आर्थिक समृद्धि में सहायक बने । उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य बलरामपुर चीनी मिल के प्रबंध निदेशक विवेक सरावगी एवं उनकी पुत्री अवंतिका सरावगी की प्रेरणा व सहयोग से किए जाते हैं । उन्होंने सभी महिलाओं के परिजनों का भी आभार व्यक्त किया कि जिन्होंने स्कूल में प्रशिक्षण के लिए महिलाओं को आगे आने दिया । उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात यह सभी 20 महिलाएं अपने ग्राम में बलरामपुर फाउंडेशन के सहयोग से सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ करके अपने तथा आसपास के ग्राम की महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाएंगी । सालों साल तक यह प्रक्रिया चलती रहेगी और एक महिला जो बलरामपुर फाउंडेशन से प्रशिक्षण प्राप्त करेगी आगामी वर्षों में सैकड़ों महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाएगी तथा अपने साथ-साथ उनके व उनके परिवारों की आय वृद्धि करके परिवार के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक होगी । चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल ने बताया कि सिलाई स्कूल के लिए महिलाओं का चयन कठिन प्रक्रिया के पश्चात किया गया । अंतिम चयन में रश्मि शुक्ला सिरसिया, रीता बालपुर, मीनाक्षी देवी गोपालपुर, रोली शुक्ला शंकरपुर, मैनादेवी सोनपुर, गायत्री यादव जोरावरपुर, निलेश वर्मा धुसाह, मीरा देवी जेवनार, रुचि तिवारी गनवरिया, श्यामकली सेखुई कला, अनारकली बिशुनापुर, गीता देवी कोयलरा, सोनी सिंह गोंदीपुर, गुड़िया मिश्रा सोनार, संजू खगईजोत, कमलेश कुमारी आजबनगर, पूनम महादेव मिश्र, अनीता देवी महजिदिया, रंजीता दुल्हापुर एवं पूजा देवी कलवारी को चुना गया है । सभी महिलाएं 20 ग्रामों से संबंधित हैं । प्रशिक्षण की समाप्ति के पश्चात स्कूल खोलने के लिए उषा सिलाई मशीन एवं सिलाई से संबंधित सामान बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को प्रदान किए जाएंगे । शुभारंभ अवसर पर मिताली गुप्ता, मंजू बिष्ट, दीपशखा पांडे, निधि अग्रवाल, दीपिका ठाकुर व दीपाली अग्रवाल प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रही । कार्यक्रम के दौरान चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक गन्ना श्याम सिंह, प्रधान प्रबंधक यांत्रिकी योगेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधान प्रबंधक पावर व केमिकल एमके अग्रवाल, अपर प्रधान प्रबंधक वाणिज्य बीएन ठाकुर, अपर प्रधान प्रबंधक उत्पादन एचडी पांडे, उप प्रधान प्रबंधक आईटी डीएस चौहान, उप प्रधान प्रबंधक क्यूसी उदयवीर सिंह, उप प्रधान प्रबंधक प्रोजेक्ट दिनेश त्यागी, सहायक प्रधान प्रबंधक उत्पादन ओपीएस यादव, सहायक प्रधान प्रबंधक श्रीनिवास सिंह, मुख्य प्रबंधक सीएचएस संजीव मिश्रा, प्रबंधक मानव संसाधन अंचल बिंदल, श्रम कल्याण अधिकारी एसपी सिंह एवं सहायक कार्यालय अधीक्षक सचिन वर्मा तथा उषा इंटरनेशनल के समन्वयक विजय पांडे, प्रशिक्षक मीरा त्रिपाठी, टेक्नीशियन धर्मेंद्र व रंजीत सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे