Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच शहर मे धड़ल्ले उड़ाई जा रही हैं आदर्श अचार संहिता की धज्जियाँ

 


फराज अन्सारी 

बहराइच। शहर थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत स्थित बहराइच दरगाह रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के पास ही नगर पालिका परिषद द्वारा प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए यूनीपोल पर आदर्श आचार संहिता के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ एक राजनीतिक बैनर अभी भी लगा हुआ है।


 जो आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहा है। बता दें कि नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश जारी किए थे कि, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है।


 ऐसे में सभी होल्डिंग, बैनर, कटआउट व अन्य प्रचार सामग्री के तत्काल हटाना सुनिश्चित किया जाए। जिसके बाद प्रशासनिक अमले के साथ सड़कों से नगर पालिका परिषद कर्मियों द्वारा बैनर पोस्टर हटाए जाने कार्य शुरू किया गया था। परंतु नगर पालिका परिषद बहराइच के जिम्मेदारों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। 


जिसमें नगर पालिका परिषद बहराइच के ही प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए यूनीपोल पर राजनीतिक दल का बैनर मंगलवार को भी लगा होने के बाद जमकर हो रहा है आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन। 


बता दें की बहराइच मे सोमवार को ही नामांकन प्रक्रिया समाप्त हूई है और 4 मई को मतदान होना है। पालिका के यूनीपोल पर लगे बैनर से उड़ाई जा रही आदर्श अचार संहिता की धज्जियाँ ज़िम्मेदारों की ज़िम्मेदारियों की पोल खोल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे