Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज:प्रेक्षक अनिल कुमार मिश्रा ने नगरपालिका क्षेत्र के बूथों और चुनावी तैयारियों का लिया जायजा



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोंडा) राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ से प्रेक्षक के रूप में आये अनिल कुमार मिश्रा ने नगरपालिका क्षेत्र के बूथों का और चुनाव संबंधी तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया एवं आवश्यक दिशानिर्देश भी संबंधित जिम्मेदारों को दिए।


उन्होंने रविवार को कस्बे के नगरपालिका कन्या इंटर कालेज में बने बूथों का निरीक्षण किया। यहां मतदान के लिए 8 बूथ बनाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह को निर्देशित किया कमरें में रखी हुई बेंचो को हटाया जाए। किसी भी तरह से कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 


उसके बाद नगरपालिका कार्यालय में उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी, ईओ रंग बहादुर सिंह व प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडेय के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा चुनाव में किसी भी तरह से कोई अप्रिय घटना एंव अनियमितता नहीं होनी चाहिए । 


भीषण गर्मी को देखते प्रत्येक पोलिंग बूथ के पर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।उन्होंने सभी जिम्मेदारों कोविड19 नियमों का पालन कराते हुए शांति पूर्वक मतदान संपन्न कराने के दिशानिर्देश दिए । इस दौरान अमित श्रीवास्तव, उत्कर्ष राय, अमित सिंह मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे