Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

संविलयन विद्यालय दरिगापुर में हुई अभिभावक शिक्षक बैठक



कमलेश

खमरिया खीरी:शासन के निर्देशानुसार बुद्धवार को बीईओ ईसानगर अखिलानंद राय की देखरेख में संविलयन विद्यालय दरिगापुर में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्धारित एजेंडा पर समस्त अभिभावकों से परिचर्चा के दौरान बच्चों के नियमित उपस्थिति व जुलाई माह तक सभी बच्चों को निपुण बनाने के लिए विचार विमर्श किया।


शासन के निर्देशानुसार ईसानगर क्षेत्र के दरिगापुर में स्थित संविलयन विद्यालय में बुद्धवार को बीईओ अखिलानंद राय की देखरेख में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी बच्चों की नियमित उपस्थिति के साथ ही प्रत्येक बच्चे को जुलाई 2023 तक निपुण बनाने हेतु उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों पर विस्तृत चर्चा की गई। 


इस दौरान विद्यालय में समस्त अभिभावकों को विद्यालय की आधुनिक लाइब्रेरी, गणित संसाधन, विज्ञान आओ करके सीखें, खेल सामग्री, शिक्षण सहायक सामग्री,किचन गार्डन विद्यालय का स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेय जल, हैंडवाश यूनिट आदि का प्रदर्शन कराया गया। विद्यालय पूर्ण रूप से सुज्जित देख अभिभावकों ने अपने बच्चों को नियमित विद्यालय में भेजने की शपथ ली।


 इस दौरान प्रधानाध्यापक राजेश यादव,स.अ मोहम्मद आमीन, सतीश कुमार, अनिल कुमार,अमित कुमार सिंह के साथ-साथ ग्राम पंचायत अभिभावक सतीश कुमार मौर्य,सर्वेश कुमार मौर्य लल्लन, मटरू, बांकेलाल, कन्हैयालाल,रामपाल, राजेश्वरी, आरती, शिवरानी, संगीता देवी, स्वामी दयाल, ज्ञान प्रकाश, ठकुरी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे