प्रतापगढ़:जनपद के सभी कारखाने निवेश मित्र सिंगल विण्डो पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण करायें



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने बताया है कि जनपद प्रतापगढ़ में स्थित सभी कारखानों (कारखाना, मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स, राइस मिल, फ्लोर मिल, दाल मिल, आटो मोबाइल सर्विस सेन्टर, कोल्ड स्टोरेज, आइस प्लान्ट इत्यादि) के मालिकों को सूचित किया है कि वे अपने कारखाने का निवेश मित्र सिंगल विण्डो पोर्टल niveshmitra.up.nic.in  के माध्यम से कारखाना अधिनियम-1948 के अन्तर्गत आनलाइन पंजीकरण कराते हुये लाईसेन्स प्राप्त करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने