लालगंज:आग लगने से किशोरी झुलसी,तीन बकरियां जलकर खाक | CRIME JUNCTION लालगंज:आग लगने से किशोरी झुलसी,तीन बकरियां जलकर खाक
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:आग लगने से किशोरी झुलसी,तीन बकरियां जलकर खाक

Top Post Ad



 






कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय कोतवाली के पूरे बंशी गांव में अचानक आग लगने से मवेशियो का चारा व एक बाइक जलकर खाक हो गयी। आगजनी मे छप्पर मे बंधी तीन बकरियों ने भी दम तोड दिया। गांव के रामदेव के पुत्र रामचरन के मकान के सामने छप्पर में मंगलवार को दोपहर बारह बजे अचानक आग लग गयी।


 आग लगते ही परिवार के सदस्यो मे हडकंप मच गया। आग बुझाने के प्रयास में रामचरन की पन्द्रह वर्षीया पुत्री जानकी भी झुलस गयी। ग्रामीणों के साथ लालगंज से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। 


आगजनी में छप्पर मे रखा भूसा जल गया। वहीं एक बाइक भी जलकर राख हो गयी। झुलसी युवती को उपचार के लिए लालगंज अस्पताल लाया गया। आगजनी की घटना से ग्रामीणों मे भी अफरातफरी का माहौल देखा गया।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com