अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा:यदि निष्ठा और पूरी लगन के साथ मेहनत किया जाए तो कोई भी काम मुश्किल नहीं। कुछ इसी तरह की मिशाल पेश की है बभनजोत ब्लाक की कोलही गरीब निवासी अजरा बानो ने जिन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में 91.67 अंक प्राप्त करते हुए कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।
गाजीपुर जनता इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली अजरा बानो इस बार की हाईस्कूल परीक्षा में 600 पूर्णांक में से 550 अंक प्राप्त कर अपने मां-बाप का नाम रोशन किया ।
अजरा बानो के पिता अब्दुल साजिद प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं और इनकी मां नूरजहां ग्रहणी है । अजरा बानो ने अपनी सफलता के लिए अपने माता पिता तथा गुरुजनों का विशेष योगदान बताया ।
उनकी इस सफलता पर कालेज के प्रधानाचार्य रियाजुद्दीन खान, फिरोज अहमद , मोहम्मद उमर , मसूद उर रहमान, एहसान उर रहमान ,एजाजुद्दीन सहित कई शिक्षकों ने बधाई और शुभकामना देकर उत्साहवर्धन किया।