मनकापुर:सेंट माइकल कान्वेंट स्कूल में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा सकुशल हुई संपन्न

 


मनकापुर पुलिस की मुस्तैदी से सकुशल संपन्न हुई प्रवेश परीक्षा 

पं. बागीश कुमार तिवारी

मनकापुर (गोंडा )- शनिवार को सेंट माइकल कान्वेंट स्कूल आईटीआई मनकापुर में व्यापक स्तर में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया । विद्यालय में दो सेंटर प्रवेश परीक्षा के बनाए गए थे,जिसमें मुख्य रुप से छपिया ब्लाक और दूसरा मनकापुर  ब्लॉक रहा। 


जिसमें छपिया ब्लाक में जवाहर नवोदय विद्यालय की तरफ से नियुक्त केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षक संजय कुमार एवं मनकापुर ब्लॉक में संतोष कुमार रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 के प्रवेश परीक्षा में छपिया ब्लॉक से कुल मिलाकर 250 बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा का फॉर्म आवेदन किया और कुल 170 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। 


ठीक  ऐसे ही मनकापुर ब्लॉक से 281 बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरा और कुल 232 बच्चें सम्मिलित हुए। 


संपन्न हो रही प्रवेश परीक्षा सेंटर पर जवाहर नवोदय विद्यालय मनकापुर की प्राचार्य डॉक्टर सुमेधा पांडे खंड शिक्षा अधिकारी विशाल यादव, एवं मनकापुर थाना प्रभारी चितवन कुमार दल बल के साथ सेंट माइकल स्कूल में जमे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने