मनकापुर: दो भीषण दुर्घटना में 9 घायल, 4 की हालत गंभीर, रिफर | CRIME JUNCTION मनकापुर: दो भीषण दुर्घटना में 9 घायल, 4 की हालत गंभीर, रिफर
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर: दो भीषण दुर्घटना में 9 घायल, 4 की हालत गंभीर, रिफर



गोण्डा:मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग हुई दुर्घटनाओं में नौ लोग घायल हो गए, घायलों को डायल 108 के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य मनकापुर लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर तीन घायलों को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।


मंगलवार दोपहर बाद छपिया से मनकापुर की तरफ आ रही बोलोरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी की गेंद के जैसे लुढ़कते पलटते गड्ढे में जाकर सीधी अवस्था में खड़ी हो गई। बोलेरो में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।




राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर आदित्य कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर पति पत्नी सहित तीन घायलों को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया जबकि वहीं तीन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में जारी है।




घायलों के साथ मौजूद रिश्तेदार सोनू कुमार कश्यप ने बताया कि छपिया थाना क्षेत्र के बखरौली के मजरे लोहगजरी गांव में रिश्तेदार के लड़के की आयोजित शादी में हम लोग शामिल होने के लिए गए थे कि शादी परिवार से शिव कुमार शिव कुमार के के पिता की तबीयत बीती रात ज्यादा खराब हो गई थी जिससे उन्हें जिला मुख्यालय स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।




शादी विवाह संपन्न होने के उपरांत शिवकुमार पद पत्नी सहित अपने घर की बोलेरो से सवार होकर अपने पिता को देखने के लिए जिला मुख्यालय जा रहे थे। इस दौरान शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए रिश्तेदार भी अपने घर वापसी के लिए उसी बोलेरो में सवार हो गए।




जिसमें सावित्री देवी 70 वर्ष पत्नी मिठाई लाल, सावित्री देवी की नातिन महिमा 6 वर्ष पुत्री घनश्याम निवासी नवाबगंज थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव, छपिया के लोहगजरी गांव निवासीगण पप्पू की 14वर्षीय पुत्री मोहिनी, लाल बिहारी 55 वर्ष, शिव कुमार 40वर्ष, बिमला 35 वर्ष पत्नी शिव कुमार, मोतीगंज थाना क्षेत्र निवासी शुभम 18 वर्ष पुत्र राम कुमार आदि लोग सवार थे, जिन्हें अलग-अलग स्थान पर छोड़ते हुए गोंडा निकल जाना था।




डॉक्टर आदित्य कुमार ने बताया कि सात लोगों को लाया गया था, जिसमें पति पत्नी शिव कुमार, विमला और एक 14 वर्षीय बालिका मोहिनी को गंभीर स्थिति में जिला मुख्यालय रेफर किया गया है , शेष का इलाज जारी है।




वहीं मनकापुर रेहरा मार्ग स्थित दतौली चीनी मिल के सामने अपने पत्नी के बड़ी बहन बाइक पर बैठ कर घर छोड़ने जा रहे बाइक सवार को मनकापुर के तरफ से आ रही बाइक ने ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार महिला व बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में भर्ती कराया।





घायल बाइक चालक मनकापुर थाना क्षेत्र के राजापुर परसोरा गांव निवासी बाबू उम्र 35 वर्ष पुत्र अकबर अली ने बताया कि वह अपने पत्नी की बड़ी बहन हिना पत्नी इमरान के बच्चे का इलाज करने के लिए बलरामपुर जनपद के रेहरा बाजार गया हुआ था। वहां से इलाज करा कर वापस लौट रहा था कि चीनी मिल के पास सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह बाइक लेकर गिर पड़ा।




इस इस दुर्घटना के बाबत चिकित्सक आदित्य कुमार ने बताया कि घायल महिला हिना को गंभीर चोट आई है इसलिए प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय रेफर किया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे