Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज: जेष्ठ के तीसरे मंगलवार को जगह जगह प्रसाद वितरण की रही धूम



पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जेठ के बड़े मंगलवार पर हनुमान जी के भक्तों ने स्टाल लगाकर जहां प्रसाद वितरण किया वहीं विभिन्न हनुमान मंदिरो में सुबह से ही भक्तों द्वारा लाइन लगाकर हनुमान जी महाराज के दर्शन हवन पूजन और हनुमान चालीसा बजरंग बाण सुंदरकांड पाठ किया गया है क्षेत्र में लोग हनुमान भक्ति में डुबे नजर आये है।



मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के सिरसा हनुमान मंदिर पर समाजसेवी विशाल सिंह शुभम पाठक पप्पू जायसवाल ने स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया, कोल्हमपुर तिराहे पर छट्ठी लाल यादव सुनील चौबे अभय शुक्ला ने चना हलुवा वितरण किया 



पटखौली मोड़ पर कप्तान पाठक आनंद दुबे खड़ौआ गांव में शरद तिवारी हनी सिंह टिकरी मोड़ पर श्याम ढाबा द्वारा पुड़ी सब्जी चना कि वितरण किया गया उद्घाटन कटराभोगचंद पूर्व प्रधान कृष्ण मोहन यादव पवन यादव जितेंद्र यादव श्याम यादव कटराभोगचंद तिराहे पर नगरपालिका के कटी तिराहे पर रामशंकर गुप्ता सुनील गुप्ता नवनिर्वाचित सभासद राजेन्द्र यादव अविनाश चंद्र श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव ने मिशन स्कूल निकट हनुमान मंदिर पर , आदि ने विभिन्न स्थानों पर स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे