रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। भारतीय जनता पार्टी की सभा के दौरान अजान शुरू होते ही मंच पर बैठे नेता माइक बंद कर खामोश हो गए। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राम लली के समर्थन में नगर के मुस्लिम बाहुल्य नई बाजार चौराहे पर एक सभा का आयोजन हुआ।
जिसमें क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह के साथ मौलाना तनवीर का संबोधन होना था। शाम 7 बजे से शुरू हुई इस सभा में जैसे ही अजान शुरू हुआ तो माइक बंद करके सभी खामोश हो गए। उसी उसके बाद थोड़ी ही देर में शाम की नमाज शुरू हुई तो करीब 20 मिनट तक के लिए मंच खामोश हो गया।
सभा में मौलाना तनवीर ने निवर्तमान चेयरमैन पर तमाम भ्रष्टाचार एवं सांप्रदायिक होने का आरोप लगाया। सभा में कहा गया कि करनैलगंज में मुस्लिम समुदाय की कोई भी कमेटी सुरक्षित नहीं रही। सभी को पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन ने भ्रष्ट करके खुद के हाथ में लेने का काम किया।
इसके अलावा रामलीला मैदान और इमाम चौक के आसपास लगने वाली दुकानों को हटाकर सैकड़ों लोगों को बेरोजगार किया गया। विधायक अजय सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि नई बाजार मोहल्ले में करीब 100 से अधिक परिवार ऐसे हैं जिनकी जीविका खतरे में है उनके सामने रोजी-रोटी का संकट है।
भारतीय जनता पार्टी का चेयरमैन बनने के बाद उन्हें रोजी-रोटी से जूझना नहीं पड़ेगा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान मंच पर रामजीलाल मोदनवाल, धर्मेंद्र तिवारी, शंकर प्रताप सिंह गुड्डू सिंह, विवेक सिंह, जकी बकाई, सिरताज कुरैशी, साबिर गुड्डू, सरदार हरजीत सिंह, अशोक सिंह, अरुण वैश्य, भूपेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।