लालगंज: दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, कोहराम



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। तीव्र गति से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दिया। दुर्घटना मे बाइक सवार अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की जानकारी मृतक के घर पहुंची तो परिजनों मे कोहराम मच गया। 



लालगंज थाना के सराय जानमती निवासी रामऔतार का पुत्र बाबूलाल गौतम 60 सोमवार की सुबह डीजल लेने के लिए बाइक से बेलहा स्थित पेट्रोल टंकी जा रहा था।


लालगंज कालाकांकर रोड पर मृतक कस्तूरबा गांधी स्कूल के सामने पहुंचा था कि लालगंज की तरफ से जा रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। 



दुर्घटना मे कार व बाइक दोनों पलटा खा गयीं। बाइक सवार बाबूलाल को गंभीर चोटंे आ गयी। एम्बुलेंस से घायल को लालगंज ट्रामा सेण्टर इलाज के लिए लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर कार चालक दुर्घटना के बाद मौैके से फरार हो गया।



 जानकारी मिलने पर पुलिस ट्रामा सेण्टर पहुंची और मृतक के शव का ंपचनामा कराकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। मृतक अपने पीछे पत्नी सावित्री तथा दो पुत्र तथा तीन पुत्रियां छोड़ गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने