Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा: चौकी इंचार्ज सहित कई पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज



पं बागीस तिवारी 

गोण्डा: पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नगर पुलिस ने चौकी इंचार्ज सहित लगभग आधा दर्जन पुलिस कर्मियों के विरुद्ध गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है।


क्या है पूरा मामला 

गोण्डा नगर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री पुरम निवासी पवन श्रीवास्तव पुत्र दीपचंद्र श्रीवास्तव ने दिए गए तहरीर में कहा है कि स्व• राजकुमार लाल श्रीवास्तव मेरे सगे भाई थे जो गोण्डा मुख्यालय पर अधिवक्ता का कार्य करते थे। जिन्हें सिविल लाइन चौकी इंजार्ज रजनीश द्विवेदी व 5-6 पुलिस कर्मियों द्वारा किसी मामले में  10 मई को जनपद- रामपुर से गिरफ्तार किया।



बिगड़ी तबीयत 

दो दिन बाद गोण्डा लाए जहां मेरे भाई की तबियत खराब हो गयी तो पुलिस ने उन्हे जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया। जहां से डाक्टरों द्वारा उसी दिन उनकी हालात गम्भीर देखते हुये लखनऊ रिफर कर दिया। जहां पुलिस द्वारा ही उन्हें डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान चिकित्सालय लखनऊ में भर्ती कराया गया। 



जबरिया कराया डिस्चार्ज

 डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान चिकित्सालय के डाक्टरों के रोकने के बावजूद मेरे भाई को जबरन दो दिन बाद डिस्चार्ज करा लाए। रिमाण्ड हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष गोण्डा मे पेश किया गया, जहां बिना किसी आवश्यक जांच व पूछताछ के रिमाण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा रिमाण्ड पर हस्ताक्षर कर जेल भेज दिया। 



 पुलिस के अभिरक्षा में मौत

अधिवक्ता को जेल ले जाने पर जेल प्रशासन द्वारा मेरे भाई की हालत गम्भीर देखते हुये उसे लेने से इन्कार कर मेरे भाई को इलाज हेतु जिला अस्पताल गोण्डा भेज दिया। जहाँ पुलिस प्रताड़ना से एडवोकेट की 16 मई को पुलिस अभिरक्षा में आकस्मिक मृत्यु हो गयी। जो पुलिस प्रताड़ना से ही हुई है। 




अब भी है जानमाल का खतरा

आरोप है कि अब पुलिस बराबर सुलह के लिये दबाव बना रही है तथा पुलिस के उग्र रवैया व कार्य, व्यवहार से पीड़ित व उसका पूरा परिवार डरा हुआ है । परिवार वालों के जान-माल का खतरा भी बना हुआ है। 



उच्च स्तरीय जांच की मांग

मृतक के भाई ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत पत्र में मांग की है कि पीड़ित व उसके परिवार वालो की सुरक्षा कराते हुये दोषी पुलिस कर्मियों व अन्य के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराते हुये मामले की उच्च स्तरीय जांच कराया जाए।



मुकदमा दर्ज

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी चौकी इंचार्ज सहित लगभग आधा दर्जन पुलिस कर्मियों के विरुद्ध 304, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे