Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्यारे नौनिहालों को अपना संस्कार व समय दे, ये हमको अच्छा रिजल्ट देंगे: डॉ घनश्याम गुप्ता



मोहम्मद सुलेमान/ राकेश कुमार सिंह

 गोंडा ! श्री सर्वेश्वरी विद्यापीठ, नट्वीरपुरम सोहाँस के पं. राम आसरे सभागार में आयोजित बाल रत्न सम्मान समारोह में मुख्यातिथि प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. घनश्याम गुप्ता निदेशक मधुलोक हॉस्पिटल गोण्डा अपने सम्बोधन में कहा गया कि हम सभी को इन नौनिहालों को हमें अपना समय व संस्कार देना चाहिए, 



तभी ये हमें अच्छा रिजल्ट देंगे समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए युवा नेता भरत सिंह एडवोकेट सदस्य जिला कार्य समिति भाजपा द्वारा इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को अपने तरफ से ढेरों आशीर्वाद देते हुए कहा गया कि यही हमारे गांव समाज का नाम रोशन करेंगे ।


छात्र नेता अध्यक्ष इंकलाब फाउंडेशन अविनाश सिंह द्वारा बाल रत्न सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए विद्यालय का परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा की गई तथा बच्चों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित भी किया गया पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ सन्दीप सिंह द्वारा कहा गया कि आप सभी प्यारे बच्चे ही हम अभिभावकों का नाम आगे बढ़ाएंगे और आपको अच्छी शिक्षा व संस्कार इस विद्यालय से मिल भी रहा है। 



श्रीपरशुराम युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा बच्चों से कहा गया कि अच्छी शिक्षा व संस्कार हमें कहीं से मिले उसे हासिल करना चाहिए। मुख्यातिथि डॉ घनश्याम गुप्ता व इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र का अनावरण, धूप दीप, पूजन अर्चन द्वारा किया गया। 


विद्यालय की सीनियर छात्राओं नेहा, प्रिया व जानवी द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के संस्थापक एस डी पाण्डेय एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ द्वारा मुख्यातिथि डॉ घनश्याम गुप्ता का माल्यार्पण करके अंगवस्त्र व माँ सरस्वती की प्रतिमा देकर स्वागत व सम्मान किया गया। 



प्रबन्धक हरीश पाण्डेय द्वारा अविनाश सिंह अध्यक्ष इंकलाब फाउंडेशन को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाणपत्र, पेन, जेमेट्री बॉक्स देकर माला पहनाकर पुरस्कृत किया गया। 



प्रधानाचार्य अवनीश कुमार द्वारा भरत सिंह एडवोकेट, सन्दीप सिंह पूर्व प्रधान, उमाशंकर द्विवेदी से.नि. प्रवक्ता, नरेन्द्र देव पाण्डेय कोटेदार, व्यवसायी शिव कुमार पाण्डेय, आदर्श शिक्षक अनुराग सिंह, संजय मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीपरशुराम युवा वाहिनी, डॉ मनीष चन्द्र गुप्ता आदि को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मानित किया गया। 



कार्यक्रम प्रभारी आकांक्षा वर्मा व प्रज्ञा पाण्डेय द्वारा बताया गया कि इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था, प्रतियोगिता में सभी विषयों के प्रश्न पूछे गए थे इसमें अपने-अपने वर्ग व कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को बालरत्न सम्मान से सम्मानित व पुरस्कृत किया गया है ।



इस मौके पर विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस समारोह में वरुण पाण्डेय, सन्तोष पाण्डेय लल्ले, विनोद साहू, सोनू दूबे, अशोक उपाध्याय, विश्मोद शंकर, पूजा द्विवेदी, पूनम, विन्ध्वासिनी, मुस्कान, रेशमी, ज्योति सविता आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही समारोह का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक एल पी मिश्रा व किरन यादव संयुक्त रूप से किया गया समारोह समापन के पश्चात विद्यालय प्रांगण में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे