कर्नलगंज: गांव में गंदगी, शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। गांव के मुख्य मार्ग पर बह रहे नाली के पानी व गंदगी से आजिज ग्रामीणों ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया है। विकास खंड हलधरमऊ की ग्राम पंचायत पहाड़ापुर निवासी अजय श्रीवस्ताव सहित तमाम लोगों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया है। 


जिसमें कहा है कि उसके गांव के मुख्य मार्ग पर नाली का पानी भरा रहता है। जिससे ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 


यही नहीं गांव में जगह-जगह गंदगी की भरमार है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर अधिकारीगण समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं तो ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय पर धरना देने को विवश होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने