मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा पंहुचे गोंडा देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त पद पर ग्रहण किया कार्य भार



पं बागीश तिवारी

गोंडा।मंडलायुक्त देवी पाटन मण्डल गोंडा योगेश्वर राम मिश्र ने आज बुधवार की दोपहर को मण्डल मुख्यालय गोंडा पंहुचकर पद भार ग्रहण किया। 



कमिश्नर के पंहुचने पर जिलाधिकारी गोंडा के साथ अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिव राज ने पुष्प गुच्छ देकर नवागत मंडलायुक्त का स्वागत किया।बताया जाता है कि आई ए एस योगेश्वर राम मिश्र उत्तम छवि के 2005 बैच के अधिकारी हैं।


तथा मिर्जापुर,बस्ती मंडल में मंडलायुक्त व कई जनपदों में जिलाधिकारी पद पर रहकर के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं।तथा आई ए एस योगेश्वर राम मिश्र काफी अनुभवी अधिकारियों की श्रेणी में आते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने