मनकापुर पुलिस ने चोरी की लकड़ी सहित पिता पुत्र को किया गिरफ्तार



दिनेश कुमार 

गोण्डा। जंगल की लकडी व पिकअप को पुलिस ने बरामद कर दो आरोपियो के खिलाफ चोरी,माल बरामद तथा वन संरक्षण अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज किया है। वही पिकप को मोटर वाइकिल एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।


 मामला मनकापुर के टिकरी जंगल से जुडा है। पुलिस उपनिरीक्षक शिव कुमार यादव के अनुसार  पुलिस टीम शांति व्यावस्था में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग बंदरहा के पास से एक पिकअप को पकडा जिसमें आठ बोटा जंगली सागौन की लकडी लदी थी। 



पूछताछ में आरोपी नीरज शुक्ला पुत्र जय प्रकाश शुक्ल,जय प्रकाश शुक्ल पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासीगण महेवा नानकार थाना मनकापुर को मौके से उसी पिकअप वाहन से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पिता-पुत्र बताये जाते हैं।



 प्रभारी कोतवाल अरूण कुमार राय ने बताया कि आरोपी नीरज शुक्ला वन माफिया तथा गैगस्टर का आरोपी है। पिता के साथ जंगल की कीमती लकडी अपने पिकप पर लाद कर अपने आरामशीन पर ले जा रहा था। 


जिसको कोतवाली के उप निरीक्षक शिव कुमार यादव की टीम ने पकडा है। आरोपियों के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओ में एफ आई आर दर्ज करके जेल भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने