मनकापुर क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, सुबह से इन फीडरों की विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद, अधिशासी अभियंता ने जारी किया पत्र

 




दिनेश कुमार 

गोण्डा। मनकापुर में गुरूवार को सुबह से दोपहर बाद तक बिजली की सप्लाई पूर्णरूप से बाधित रहेगी।

   


अधिशाषी अभियंता  विद्युत वितरण खंड चतुर्थ राहुल वर्नवाल ने बताया कि गुरूवार को विद्युत पारेषण खंड उ0 प्र0 पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि0  220 केवी उपकेन्द्र परिसर जेल रोड के अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार  ने पत्र भेजकर अवगत कराया है कि 132 केवी मनकापुर से घारीघाट पारेषण लाइन के स्ट्रगिंग/ तार खींचने का कार्य होना सुनिश्चत हुआ है।



जिससे सुबह 09 बजे दिन से दोपहर बाद 03 बजे दिन तक बिजली सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। 



इसमें 33 केवी घारीघाट फीडर,33 केवी मनकापुर तहसील फीडर, 33 केवी मनकापुर ग्रामीण फीडर बंद रहेगा। इससे मनकापुर टाउन,ग्रामीण फीडर के सैकडो गांवो की बिजली सुबह से कार्य समाप्त होने तक बाधित रहेगी।



 जेई शत्रुधन सिंह ने बताया कि लाइन का तार खींचना शासन की प्राथमिकता व उपभोक्ताओं कै सुचारू रूप से बिजली देने में सहायक होगा। ऐसे में उपभोक्ता बिजली बाधित रहने पर धैर्य बनाये रखे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने