मो सुलेमान
गोंडा जनपद के मोतीगंज थाना क्षेत्र के विद्यानगर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक मकान पर एक मोर बैठा था, जो नीचे की तरफ उतरा, इतने में वहां मौजूद कुत्तों ने उस पर झपट कर हमला कर दिया और उसे नोच नोच कर मौत के घाट उतार दिया ।
इसकी सूचना कुछ लोगों ने वन विभाग के कर्मियों को दी, सूचना मिलने के बाद वन विभाग के स्थानीय फॉरेस्ट गार्ड देव नारायण पांडे ने दो वन कर्मियों को भेजकर मोर के शव को अपने कब्जे में ले लिया ।
जिसे विद्या नगर के पास बने वन विभाग की चौकी पर ले जाकर वहां दफना दिया गया। इससे पहले भी इसी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक हिरन जो पानी की तलाश में निकला था, उस हिरण को भी कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला था!
Tags
gonda