Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:कृषि छात्रों का रावे प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

 


पं बागीस तिवारी

गोण्डा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा भवदीय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट अयोध्या के कृषि स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों का एक सप्ताह का ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव प्रशिक्षण (रावे ) आज दिनांक 22 मई 2023 को संपन्न हुआ । 



रावे प्रशिक्षण में केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. पीके मिश्रा ने छात्रों को उद्यानिकी व कृषि वानिकी  फसलों की उत्पादन तकनीक की जानकारी दी । 



उन्होंने कृषि वानिकी पौधों के रोपण को पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी बताया । ये पौधे प्रायः किसानों के खेतों की मेड़ पर उगाए जाते हैं । पौधों के तैयार होने पर अच्छी आय प्राप्त होती है ।


इन पौधों से फर्नीचर की लकड़ी, पशुओं के लिए चारा आदि उपलब्ध होता है । ये पौधे किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं । 



डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने धान की वैज्ञानिक खेती, हरी खाद उत्पादन तकनीक, फसल अवशेष प्रबंधन, प्राकृतिक एवं जैविक खेती मोटे अनाज की खेती आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है ।



 मोटे अनाज का सेवन मानव एवं पशु स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है । ये अनाज कम लागत में अच्छी पैदावार देते हैं । किसान भाई मोटे अनाज की प्राकृतिक एवं जैविक खेती कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं ।



 मोटे अनाजों में ज्वार बाजरा  रागी सावां  कोदों कंगनी कुटकी आदि शामिल हैं ।डॉ मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने फल वृक्षों का जीर्णोद्धार, सब्जी नर्सरी उत्पादन तकनीक, मशरूम उत्पादन तकनीक आदि की जानकारी दी । 



उन्होंने बताया कि बागवानी फसलों के साथ सब्जियों हल्दी अदरक आदि की खेती कर किसान भाई ज्यादा लाभ कमा सकते हैं । बाग में छाया होने के वाबजूद हल्दी एवं अदरक की अच्छी उपज प्राप्त की जा सकती है । 



बाग में जुताई गुड़ाई होने से पैदावार बढ़ती है । साथ ही कम लागत में ज्यादा उपज प्राप्त होती है । डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने फल परिरक्षण आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि फल परिरक्षण से फलों का अच्छा मूल्य बाजार में मिल जाता है । 



इस अवसर पर भवदीय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के विनोद वर्मा विभागाध्यक्ष कृषि संकाय, विनय कुमार वर्मा प्रवक्ता पादप रोग विज्ञान, हिमांशु कुमार वर्मा प्रवक्ता शस्य विज्ञान,  ज्योति रानी प्रवक्ता कृषि अभियंत्रण, जितेंद्र अवस्थी प्रवक्ता कृषि प्रसार के नेतृत्व में कृषि स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों अभिषेक द्विवेदी, अमित कुमार, गोकुल प्रसाद, वेद प्रकाश तथा छात्राओं मधुरिमा गोस्वामी, उपासना, निशा गुप्ता, रुचिका आदि ने प्रतिभाग कर ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव का एक सप्ताह का प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र से प्राप्त किया । 



छात्रों को  कृषि संबंधी ग्रामीण व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया । 


इस अवसर पर केंद्र के इंद्रभूषण सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार, रोहित कुमार स्टेनोग्राफर, मेलाराम यादव, रंजीत कुमार, आशीष कुमार सिंह, रोहित कुमार यादव, युवराज यादव आदि ने प्रतिभाग कर आयोजन को सफल बनाया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे