Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कर्नलगंज:खेत में पराली जलाने वालों की खैर नहीं, एसडीएम ने सौंपी जांच



रजनीश ज्ञान प्रकाश                              करनैलगंज(गोंडा)। सरकार एवं प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ बड़े किसान खेतों में अवशेष या पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। 


करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम भितिहा दत्तनगर मोड़ के पास करीब 25 बीघे से अधिक खेत में गेहूं कटने के बाद बचे अवशेष को किसान ने देर शाम जला दिया। पूरे खेत के चारों तरफ आग की लंबी-लंबी लपटें उठ रही थी और मध्यरात्रि के बाद तक खेत में फसल के अवशेष जलते रहे। 


मगर प्रशासन के पुलिस में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया। शाम को अंधेरा होते ही गेहूं के फसल कंबाइन मशीन से कट जाने के बाद जो अवशेष खेत में बचा उसमें दबंग किस्म के किसान ने आग लगा दी आग लगने के बाद पूरे खेत में अवशेष जलता रहा। 


इस संबंध में उप जिलाधिकारी हीरालाल का कहना है कि मौके पर लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को भेजकर जांच कराई जा रही है खेतों में अवशेष जलाने वाले किसान को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे