Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षाकर्मियों को किया संबोधित



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर में 04 मई को उ0प्र0 नगर निकाय चुनाव-2023 पर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु तथा चुनाव को सकुशल, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अर्धसैनिक एवं पुलिस बल को गया ब्रीफ किया गया । 


02 मई को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार रि0 पुलिस लाइन में मतदान प्रक्रिया में लगे समस्त अधिकारी, कर्मचारी (पुलिस प्रशासनिक व अर्धसैनिक बल) को निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान प्रक्रिया के अनुपालन हेतु ड्यूटी के लिए ब्रीफ किया गया। 


उन्होंने ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का ध्वनियंत्र लाउडस्पीकर तथा किसी भी पार्टी का कैम्प ना लगने दिया जाए । मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश ना दिया जाए । 


मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी सूचना के सम्बंध में सम्बंधित थाना प्रभारी व उच्चाधिकारी को दूरभाष द्वारा तत्काल सूचित किया जाए। ड्यूटी पर लगा समस्त पुलिस फोर्स मतदाताओं से मधुर व्यवहार करे । किसी भी प्रकार की अभद्रता ना होने पाये । 


मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन तथा अन्य कोई वर्जित सामान ले जाने की अनुमति नही दी गयी है । सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने समकक्ष जोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर लें । 


अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने उपस्थित समस्त बल को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है, इसलिए पोलिंग बूथों पर ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करे एवं निष्पक्ष दिखाई भी दें । 


बूथ पर सुरक्षा के लिए नियुक्त किये गये समस्त अर्धसैनिक व पुलिसबल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें तथा अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य प्राप्त कर लें । इस दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी तथा मतदान प्रक्रिया में लगे समस्त पुलिस व अर्धसैनिक बल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे