Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:विद्यालय मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी 

   जनपद बलरामपुर में  02 मई को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं सहित समस्त कर्मचारियों के साथ निकाय चुनाव को लेकर संवाद किया। संवाद में गंदगी, जलभराव, स्ट्रीट लाइट समेत कई समस्याएं सामने आईं। 


अध्यापकों ने भी चुनाव को लेकर सुझाव रखे। अध्यापकों में ए0के0 तिवारी ने कहा कि कई वार्ड में विकास कार्य बेहद कम हुए है। जर्जर सड़कों की मरम्मत नही कराई गयी है। बरसात के दौरान मोहल्लों में पानी भर जाता है। लोगों का आवागमन दुश्वार हो जाता है। साथ ही यह भी सुझाव दिया कि सभी नागरिक समान होने चाहिए । 


नेता विकास कार्यो में वोट मिलने का आधार बनाकर भेदभाव न करें। जाति-धर्म के आधार भी विकास कार्य नही होने चाहिए। जहां जरूरत हो वहां नाली, सड़क व जल निकासी के संग साफ-सफाई का बेहतर इंतजाम किया जाए साथ ही अध्यापकों मे वली अहमद ने कहा कि शहर में पार्क की स्थापना कराई जाए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। विकास कार्य में भेदभाव न किया जाए। तथा शहर के चहुमुखी विकास कराने वाले पालिकाध्यक्ष का चयन करें। 


मजहब व जाति के फेर मे पडे बगैर ऐसे चेयरमैन को चुनें जिसकी सोच सबका भला करने की हो। विद्यालय के एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी जी ने कहा कि मतदान करने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि मतदान करने से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। इसलिए 4 मई को न केवल स्वंय मतदान करें बल्कि आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।


 इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं तथा समस्त कर्मचारियों को बताया कि 4 मई, 2023 को आप सभी लोग मतदान करने अवश्य जायें एवं अपने सभी सगे सम्बन्धियों को इस बात का बोध कराएं की मतदान हमारा अधिकार है, इसलिए हमें मतदान अवश्य करना चाहिए साथ ही यह भी बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष ऐसा हो जो हर आम व खाव की बात सुने उनकी समस्याओं को हल प्राथमिकता से कराए। 


सबका भलाई उस नगर पालिका अध्यक्ष के निर्वाचन मे है जो संकट के घड़ी में उनके साथ खड़ा नजर आए। मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कराने में नगर पालिका अध्यक्ष की बड़ी भूमिका रहती है। इसलिए अध्यक्ष वही बने जिसे आम लोगों की समस्या का न सिर्फ अहसास हो बल्कि वह उनका निराकरण भी करा सके। 


इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य में शिखा पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा तथा अध्यापक अध्यापिकाओं में टी0एन0 शुक्ला, ए0के0 शुक्ला, राजीव श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला, पूनम चौहान, नीलम श्रीवास्तव, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, अर्चना श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, दिव्या पाण्डेय, रेशू तिवारी, अंकुर श्रीवास्तव, ए0के0 तिवारी, कपिल निषाद, शालिनी शुक्ला, वी0एन0 तिवारी, वली अहमद, मुकेश गुप्ता, एम0एस0 पाण्डेय, अभिषेक जायसवाल, कृष्णा गुप्ता, डी0पी0यादव, रवि भूषण, अनूप शुक्ला, भानु प्रताप एवं मनोरमा चौरसिया ने उपस्थित होकर मतदान करनें का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे