Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान ने धूमधाम से विश्व श्रमिक दिवस मनाया गया।



सलमान असलम 

बहराइच के द्वारा 01 मई 2023 को विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर हुज़ूर पुर रोड स्थित विहान बालिका आवासीय विद्यालय  विविधता पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ( सी जे एम) बहराइच, श्री शिवेंद्र मिश्र  और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति अमृता मिश्रा,, डॉ ज्योति सिंह, डॉ अभिलाषा वर्मा, डॉ संगीता मेहता, श्रीमति संध्या गोयल, ज्योति बंसल,तथा अनिल गोयल जी उपस्थित हुए, मुख्य अतिथि ने मानव जीवन में श्रमिकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त किए, कार्यक्रम का शुभारंभ विहान बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना से हुआ।


इसके बाद छात्राओं की टीम ने दो अन्य डांस एवं ड्रामा  प्रस्तुत किया, अगली प्रस्तुति के रूप में जगदीश केशरी के द्वारा निर्देशित नाटक "अपना वतन" को संस्थान के अभिनेताओं द्वारा प्रस्तुत किया गया ।



इस नाटक में दीना भारती, यशराज आर्य, वैभव मिश्रा, सचिन कुमार, राज चौहान, माहे खान,अनुरंजन कुमार, रविमोहन आर्य, स्पर्श शुक्ला , विष्णु शंकर ने प्रभावी अभिनय किया,,  कार्यक्रम की अगली कड़ी में संदीप मिश्रा और आदित्य त्रिपाठी ने बांसुरी वादन भी किया,, सभी विशिष्ट अतिथियों ने  अभिनेताओं और विद्यालय की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।



 अंतिम कड़ी में संस्थान के अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी समाज को ऐसे ही कार्यक्रमों के द्वारा जागरूक करते रहेंगे का संकल्प लिया। संस्थान की ओर से अध्यक्ष श्री  जसवीर सिंह,श्रीमति श्रध्दा पांडेय,, श्रीमति अंशू मल्होत्रा, जगदीश केशरी, स्पर्श शुक्ला, फोटोग्राफर  अंकित वाल्मीकि, आदित्य त्रिपाठी, व विहान बालिका विद्यालय की ओर से वार्डन प्रिया प्रसाद व सभी शिक्षक गण, और अन्य कर्मचारी गण ने मिल कर आयोजन को सफल बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे