Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज में सांसद का हुआ जोरदार स्वागत



ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय नकहाबसंत में विशाल जनसभा का आयोजन किया। 


शनिवार को विश्नोहपुर आवास से सांसद का काफिला निकला जो दोपहर करीब 11 बजे करनैलगंज बस स्टॉप तिराहा पहुंचने पर चेयरमैन प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल की अगुवाई तमाम लोगों ने सांसद का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।


 कड़ी धूप में भी उनके समर्थक अडिग रहे। सांसद का काफिला पहुंचते ही उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाये। 


इस मौके पर अशोक सिंह, अमित सिंहानियां, आशीष गिरि, संजय यज्ञसेनी, अनोखेलाल मोदनवाल, डीपी सिंह राठौर, दिनेश दूबे, सत्यप्रकाश तिवारी, अतुल पटवा आदि रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे