भाजपा की उपलब्धि गिनाने पहुंचे मंत्री व सांसद के आयोजन में शिव कुमार सिंह ने निभाई अग्रणी भूमिका | CRIME JUNCTION भाजपा की उपलब्धि गिनाने पहुंचे मंत्री व सांसद के आयोजन में शिव कुमार सिंह ने निभाई अग्रणी भूमिका
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भाजपा की उपलब्धि गिनाने पहुंचे मंत्री व सांसद के आयोजन में शिव कुमार सिंह ने निभाई अग्रणी भूमिका



पं बागीस तिवारी

गोंडा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड व सांसद अल्मोड़ा अजय टाम्टा के मनकापुर आगमन पर एक स्तंभ के रूप में तटस्थ रहकर अग्रणी भूमिका निभाते हुए सांसद गोंडा के भीड़ जुटाने में कहीं चार कदम आगे चलकर अपनी भूमिका का अहम परिचय देते हुए मनकापुर के ग्राम सभा धुसवा के समाजसेवी शिवकुमार सिंह व पूर्व तहसील अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी आलोक कुमार सिंह सहित आनंद सिंह ने आयोजित रैली को इस प्रकार सफल बनाने में सहयोग निभाया की अंधियारी से मनोहरपुर चौराहे तक मोटरसाइकिलो की कतार लग गई।देखने से ऐसा प्रतीत होता था कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित रैली में एक हिस्सा अकेले शिव कुमार सिंह के ही नाम रहेगा। गांव से लेकर बाजार तक आम जनमानस में शिव कुमार सिंह की जो पैठ और भूमिका है इसके बारे में चर्चा है,कि अपने उच्च व्यक्तित्व के धनी व समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शिव कुमार सिंह की पहचान सदा ही राजघराने के साथ होती रही और पिता जगदीश बहादुर सिंह भले ही ए पी इण्टर कॉलेज में अध्यापक रहे लेकिन बाबा से दादा तक शिव कुमार सिंह का पूरा परिवार समाज सेवा में पूर्ण समर्पित रहा जिसके चलते शिव कुमार सिंह के सार्वजनिक कार्यक्रमों में पहुंचते ही रैली में आदमियों की कतार लग जाती है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com