Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

नन्दिनी नगर महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम के सभागार में बोले सांसद बृजभूषण शरण सिंह.....



 पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा।नौ साल बेमिसाल सबका विकास सबका विश्वास सेवा,सुशासन तथा गरीबों के कल्याण को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा इन दिनों चलाई जा रही महा जनसंपर्क अभियान के तहत आज वृहस्पतिवार को नन्दिनी नगर महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।



 कैसरगंज लोकसभा के प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री/ सांसद अजय कुमार टम्टा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्षो के विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए सांसद अजय टम्टा अल्मोड़ा ने कहा की देश का सम्मान आज वैश्विक मंच पर बढ़ा है। 



तथा श्री टम्टा ने कहा की देश के वर्ष 2014 के पहले और आज के चित्रण में ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ है। मोदी सरकार के कार्यकाल को देश को देश के लिए स्वर्णिम खंड बताते है। तथा उन्होने कहा की प्रधानमंत्री के प्रयास से आज देश के 140 करोङ जनता को लाभ हुआ है । 



पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और अन्तोदय के सपना आज साकार रूप ले रहा है। गरीबों के कल्याण हेतु उन्होंने कहा कि डीबीटी के जरिए बिचौलिए को हटाकर सरकार ने आवास ,बिजली, घरेलू गैस, पेंशन योजना सहित अनेकों योजनाओं का लाभ तथा धन सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजा जा रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में आकाश, जमीन, तथा जल में कनेक्टिविटी का व्यापक विस्तार हुआ है। 



रक्षा क्षेत्र में के मजबूती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की पहले हम सेना के साजों सामान का आयात करते थे। और अब हम निर्यात भी कर रहे है। सेना को आधूनिक अस्त्र शस्त्र से लैस करके देश के सीमाओं को अभेद्य बनाने का काम भी बीते नौ वर्षो के कार्यकाल में हुआ है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के 11 करोङ 72 लाख शौचालय का निर्माण हुआ है। 



जल जीवन मिशन योजना में 11 लाख 88 हजार घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया है। तथा स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए श्री टम्टा ने कहा आयुष्मान भारत कार्ड के जरिए करोङो गरीब लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान जन धन योजना, किसान सम्मान नीधि और किसानों के आय को दुगनी करने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। 



उन्होने कहा की देश में 15 नये एम्स, तथा 7 आईआईटी तथा 400 मेडीकल कालेज का स्थापना किया गया है। तथा कार्यक्रम सम्बोधन के समापन पर जी- 20 पर चर्चा करते उन्होंने कहा भारत को इसकी अध्यक्षता मिलना गौरव का विषय है। उन्होंने धार्मिक क्षेत्रों में भव्य राम मंदिर का निर्माण, काशी कॉरीडोर सहित तीर्थ स्थलों और धार्मिक स्थानों पर कराए जा रहे कार्यो पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।



प्रेस वार्ता में मौजूद लोगों में सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप बमबम , विधान परिषद सदस्य अनूप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष धनश्याम मिश्रा, भिल्लर बाबा , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि में सुमीत भूषण  सिंह अमरीश दत्त सिंह, महेन्द्र सिंह, ए डी ओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्र लालजी सिंह सतीश सिंह सोनू सिंह धर्मेंद्र पांडेय सुशील पांडेय सुल्तान सिंह मौजूद रहें।



प्रेस वार्ता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि

 रोजाना बदल रही पहलवानों की  मांग 18 जनवरी को पहली बार अपने मांगों के साथ पहलवान धरने पर बैठे थे। लेकिन पहलवानों द्वारा निरन्तर कुछ न कुछ बदलाव किए जाते हैं।हर रोज नई मांग रखी जा रही है। 



पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे नित्य नए आरोप प्रत्यारोप पर उन्होंन कहा की मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। आगे मामला न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा अगर मेरे खिलाफ कोई सबूत पेश किया जाएगा तो मैं फांसी पर लटकने को तैयार हूं। 



दिल्ली पुलिस तथा देश के न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। दिल्ली पुलिस जहां लेकर जायेगी मैं जाने को तैयार हूं। मैं फांसी पर लटकने को तैयार हूं। मैं आगे कुछ नहीं बोल सकता हूं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे