सड़क दुर्घटना में चार की मौत, दो टुकड़ों में बंट गया ट्रेक्टर



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी: पलिया - निघासन रोड पर पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक 6 वर्षीय बच्चे समेत 4 लोगों की मृत्यु हो गई हादसा इतना जबरजस्त था कि ट्रेक्टर दो टुकड़ों में बंट गया टैक्टर व कार मैं हुई टक्कर के बीच एक बाइक भी वाहनों में जा घुसी।



दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए, वहीं बाइक पर सवार एक महिला दो पुरुष व एक छह वर्षीय चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और सभी शवों को अपने कब्जे में लिया। मृतकों की शिनाख्त जाबिर(38) पुत्र अलीशेर, खुशनुमा(32) पत्नी जाबिर, जन्नत पुत्री जाबिर(6) निवासी बिसवां सीतापुर व चांद(35) पुत्र समसुद्दीन निवासी त्रिलोकपुर का होना बताया जा रहा है। 



मृतक पलिया के त्रिलोकपुर में अपनी रिश्तेदारी में आने बताए जा रहे हैं सभी मृतकों को जिला मुख्यालय व घायलों को सीएचसी पलिया भेज दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने