BALRAMPUR...पुलिस कर्मियों की साइकिल जागरूकता रैली



अखिलेश्वर तिवारी
 जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा मिशन लाइफ" (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) अभियान के क्रम में रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर से वीर विनय चौराहा तक साइकिल रैली निकाली गई ।

 

1 जून को शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान "मिशन लाइफ" : पर्यावरण के लिए जीवन शैली के क्रम में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन से भगवतीगंज, सन्तोषी माता तिराहा होते हुए वीर विनय चौराहा तक साइकिल रैली निकाली गई । 



क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार के नेतृत्व में मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जीवन शैली अभियान के प्रति आम-जन को जागरुक करते हुए सेल्फ डिफेंस, पर्यावरण संरक्षण, साफ-सफाई, सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, साइबर अपराधों तथा मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुक्सान दुष्परिणाम के बारे में जागरूक करने हेतु पुलिस कर्मियों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। 



रैली के माध्यम से आमजन को पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कम किये जाने, रेड लाइट पर वाहनों के इंजन बंद किए जाने के संबंध में जागरूक किया गया। 


मिशन लाइफ जागरूकता अभियान के इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात राजकुमार सरोज एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने