मनकापुर पुलिस ने चोरी के मोटर साइकिल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल



गोंडा: मनकापुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बैरीपुर गांव निवासी सजंय कुमार पाण्डेय निमन्त्रण में गये थे जहाँ से उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी।पीड़ित ने अपने ग्रामवासियों की मदद से मोटरसाकिल चोरी करने के आरोपी जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पूरेशिवा बख्तावर निवासी कुनाल तिवारी पुत्र इन्द्रप्रकाश को पकड़ कर उनके कब्जे से चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया गया।




कस्बा चौकी इंचार्ज अमर सिंह ने दूरभाष पर बताया कि आरोपी के कब्जे से बाइक बरामद कर आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने