कमलेश
खमरिया खीरी:76वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों में देशभक्ति की भावना उत्पन्न करने व लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान चलाने के क्रम में धौरहरा तहसील क्षेत्र की तीनों ब्लाकों के बेसिक स्कूलों के परिक्षेत्र में तिरंगा फहराया जाएगा। इस बावत निर्देश जारी कर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक नियमानुसार तिरंगा फहराने को कहा गया है।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत बेसिक स्कूलों के आस पास के घरों में नियमानुसार तिरंगा फहराने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं। इस बावत जारी निर्देश में कहा गया है कि अपने क्षेत्र की स्वयं सेवी संस्थाओं से सम्पर्क कर समय से तिरंगा खरीद कर उपभोग पत्र जमा करने कर देवें। इसी क्रम में धौरहरा तहसील क्षेत्र के ईसानगर,रमियाबेहड़ व धौरहरा ब्लाक में 2900-2900-2900 तिरंगा खरीद कर बेसिक स्कूलों के आसपास के घरों में नियमानुसार फहराने के निर्देश दिए गए हैं। जिसको लेकर बीईओ समेत शिक्षकों ने तैयारी शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ