गोंडा:इंडियन बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान सुभागपुर गोंडा द्वारा जनपद के बेरोजगार कृषि स्नातक युवकों का 21 दिवसीय एग्रीजंक्शन प्रशिक्षण आज दिनांक 10 अगस्त 2023 को संपन्न हुआ । तरुण कुमार शुक्ला निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के सौजन्य से एग्रीजंक्शन प्रशिक्षण दिनांक 26 जुलाई 2023 से शुरू होकर आज संपन्न हुआ । प्रशिक्षण में 45 ग्रामीण बेरोजगार कृषि स्नातकों ने प्रतिभाग किया । प्रशिक्षण में कम लागत की कृषि तकनीकियां, फसल उत्पादन तकनीकियां, पशुपालन के अंतर्गत दुग्ध व्यवसाय, कुकुट पालन,मत्स्य पालन आदि,
उद्यान विषय के अंतर्गत फल एवं सब्जी पौध उत्पादन तकनीक, पादप प्रसारण की विधियों जैसे कालिकायन, ग्राफ्टिंग आदि, फसल बीमा योजना, मत्स्य पालन तकनीक आदि की जानकारी दी गई । प्रशिक्षण के अंतिम दिन कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा के डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने फसल उत्पादन तकनीक, हरी खाद उत्पादन तकनीक, ऊसर भूमि में धान उत्पादन तकनीक, गन्ना उत्पादन तकनीक, कार्बनिक खादों का प्रयोग एवं महत्त्व, उर्वरकों का संतुलित प्रयोग,प्रति इकाई क्षेत्रफल में उर्वरक की गणना आदि की जानकारी दी । डा. ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक ने मत्स्य पालन तकनीक के अंतर्गत मत्स्य की उन्नतशील प्रजातियां, तालाबों का रख-रखाव, मत्स्य आहार प्रबंधन आदि की जानकारी दी । प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक ने कृषि बेरोजगार स्नातकों को एग्रीजंक्शन के महत्व व लाभ की जानकारी दी । प्रशिक्षण में ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के सीनियर फैकल्टी भीम सिंह तथा एमए सिद्दीकी सहित संस्थान की आरिफा खातून व नाज फातिमा ने प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया । राहुल कुमार सिंह, मनीष शुक्ला, संतोष वर्मा, विपुल सिंह आदि कृषि बेरोजगार स्नातकों ने एग्रीजंक्शन प्रशिक्षण में विधिवत जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण के उपरांत बेरोजगार युवक खाद बीज व दवा का लाइसेंस प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं । कृषि स्नातकों के द्वारा स्थापित खाद एवं बीज की दुकानों से जनपद के कृषकों को गुणवत्ता युक्त बीज एवं उचित तकनीकी सलाह दी जायेगी,जिससे फसल उत्पादन में काफी वृद्धि होगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ