वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: नेहरु युवा केंद्र द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा अभियान के अंतर्गत आज जनपद के सडवा चंडिका ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रायचंद्रपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर ग्राम रायतारा छतरपुर निवासी अमर शहीद इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती मिथिलेश सिंह उनके सुपुत्र उपेंद्र सिंह तथा सेवा के 95 मैदानी तोपजाना के जवान रितेश छत्री, शशि प्रकाश, आशीष शोम, विवेक, विनोद सिंह, धनंजय सिंह को शील्ड व अंगवस्त्र तथा मल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कलाकारों आकाश एवं ग्रुप द्वारा कलश लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर गांव का भ्रमण करते हुए अमृत सरोवर के किनारे पटरी से निकाली तथा विकास कार्यक्रमों का लोकार्पण हुआ।तिरंगा यात्रा में सेना के जवान क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिकगण, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देशराज सिंह, काशी प्रांत के महामंत्री राय साहब, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र समर बहादुर सिंह, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, पूर्व सहायक निदेशक सूचना आर0बी0 सिंह, नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार विनय कुमार मिश्र, पूर्व सैनिक चित्रसेन सिंह, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र प्रताप सिंह दीपक, इंद्रसेन सिंह, कांता विश्वकर्मा, डॉ रत्नेश, अर्जुन सिंह बाबा समाजसेवी, जे0बी0 सिंह, सुरेश बहादुर सफाई कर्मी, राम चंद्र मौर्य, अशोक वर्मा, लल्लू, अमित श्रीवास्तव आदि काफी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि देशराज सिंह ने सेना के जवानों को सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र समर बहादुर सिंह ने सफल कार्यक्रम के लिए ग्राम प्रधान धर्मेंद्र प्रताप सिंह सहित क्षेत्र के सम्मानित नागरिक व सफाई कर्मियों को शील्ड देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने समारोह को संबोधित किया तथा कहा कि नेहरू युवा केंद्र तथा ग्राम प्रधान द्वारा सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का संचालन लेखाकार विनय कुमार मिश्र नेहरू युवा केंद्र ने किया।
इस अवसर पर अमृत वाटिका में अमरूद, आम, कटहल, आंवला आदि के पौधे सेना के जवानों, क्षेत्रीय नागरिकों, समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य आदि ने पौधरोपण किया।नेहरू युवा केंद्र के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा राष्ट्रीय एकता, देश प्रेम से संबंधित नित्य प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ