अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 12 अगस्त को शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर सदर अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय धुसाह में पुस्तकालय दिवस मनाया गया। विद्यालय के अध्यापक जय शेखर अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टर आर एस रंगनाथन को पुस्तकालय विज्ञान का जनक कहा जाता है, उन्हीं के जन्म दिवस के उपलक्ष में 12 अगस्त को राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर बच्चों ने एक नई दीवार "भोर एक रचनात्मक सवेरा" पत्रिका के प्रवेश अंक का निर्माण किया, जिसमें बच्चों की मौलिक रचनाएं, चित्र संकलित हैं। विद्यालय के छात्र ऋद्धि साहू व श्याम जी ने संपादक, राधिका, शालिनी, फूलन देवी सह संपादक तथा सलोनी ने सज्जा सहायक की भूमिका निभाई । यह पत्रिका सहायक अध्यापक जय शेखर के निर्देशन में बनाई गई। पत्रिका का विमोचन शाश्वत सेवार्थ समिति के अध्यक्ष योगेश तिवारी के कर कमल द्वारा किया गया । अतिथि योगेश जी ने कहा की पुस्तकालयों का सक्रिय व जीवंत होना बहुत जरूरी है। विद्यालय में पुस्तकालय की सक्रिय गतिविधियों को देखकर उन्होंने हर्ष व्यक्त किया। संस्था के उपाध्यक्ष सत्य वीर ने कहा की पुस्तक ही बच्चों की सबसे प्रिय मित्र होती हैं । बच्चों को किताबों से दोस्ती करनी चाहिए । कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के अध्यापक देवेश कुमार मिश्रा और आकांक्षा त्रिपाठी ने विशेष सहयोग दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ