फराज अंसारी
बहराइच: पति जीविकोपार्जन के लिए विदेश में मेहनत मजदूरी करता है और पत्नी पड़ोसी से इश्क लड़ा रही थी। इश्क का जुनून इस कदर सवार हुआ कि घर में रखे जेवर वह नगदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
कहते हैं कि आशनाई के दरिया में डूबा व्यक्ति सारे रिश्ते नाते को नजरअंदाज कर अपने प्रेमी के बाहों में ही जन्नत समझता है। ऐसे एक विवाहिता पर इश्क का जुनून इस कदर सवार हुआ कि वह आधी रात को अपने बच्चे को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई मामले में प्रेमिका के ससुर ने प्रेमी व प्रेमी के परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
बहराइच जनपद के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता नहीं स्थानीय पुलिस में दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसके पुत्र का विवाह 10 वर्ष पूर्व हुआ था जीविकोपार्जन के लिए वह विदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करता है ।
सोमवार के आधी रात के बाद में घर में पोता के रोने की आवाज सुनाई पड़ी, जिससे वह जाग गया, देखा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था लेकिन घर में 30 वर्षीय बहू मौजूद नहीं थी।
काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि पड़ोसी ने अपने ने अपने माता-पिता के सहयोग से आशनाई के उद्देश्य कहीं भाग ले गया है। प्रेमिका के ससुर नहीं है अभी आरोप लगाया है कि उसकी बहू घर से जाते समय घर में रखे सोने चांदी के चार थन जेवर, आधारकार्ड, बैंक पासबुक लेकर चली गई है। पीड़ित पिता के पुत्र में बहू के खाते में 100000 रुपया भी भेजा था।
पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि अपने बहू के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी के माता-पिता गाली गलौज देते हुए जानमाल की धमकी दिए।
पीड़ित ससुर के तहरीर पर मोतीपुर पुलिस ने आरोपी व आरोपी के माता-पिता के विरोध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ