Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मेरी माटी- मेरा देश अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र द्वारा भूतपूर्व सैनिकों/ आश्रितों का सम्मान तथा निकलेगी तिरंगा यात्रा

 


वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :मेरी माटी- मेरा देश अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ द्वारा विगत 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक कार्यक्रम संचालित है। इसी क्रम में 12 अगस्त को जिले के संडवा चंडिका ब्लॉक के रायचंद्रपुर ग्राम पंचायत में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस संबंध में आज नेहरू युवा केंद्र कार्यालय पर उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में एक आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गई।

उपनिदेशक समर बहादुर सिंह ने बताया कि 12 अगस्त को राय चंद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में तिरंगा यात्रा, वृक्षारोपण, भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान एवं संगोष्ठी तथा देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बैठक में समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, पूर्व सहायक निदेशक सूचना आरबी सिंह, कार्यक्रम के संयोजक ग्राम पंचायत राय चंद्रपुर के प्रधान धर्मेंद्र प्रताप सिंह दीपक, नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार विनय कुमार मिश्र, विश्वजीत सिंह, श्याम नारायण पटेल आदि ने बहुमूल्य सुझाव दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे